Editors Choice

3/recent/post-list

Search This Blog

क्यों फ़ैल हुआ था NOKIA , कहा गया NOKIA (Why was it Nokia Fail, Where is Nokia)

    क्यों फ़ैल हुआ था  NOKIA , कहा गया NOKIA 


एक टाइम था जो की नोकिआ कंपनी किसी समय दुनिया में 50% मार्किट पे  राज करती थी  2013 मैं घटकर 5% रह गया | इस ब्लॉग में हम ये बतायेंगगे नोकिआ कंपनी क्यों फ़ैल हुआ था और क्या रीज़न था |


नोकिआ क्यों फ़ैल हुआ था 2005 के बाद दुनिया DIGITL और SOFTWARE की और जा रही थी मगर नोकिआ हार्डवेयर पे रुकी हुई थी नोकिआ अपने फ़ोन की बस मजबूती दिखाती थी और उस चीज़ पे ही दयान देती थी न ही सॉफ्टवेयर ना ही कुछ फीचर निकाल रही थी ना किसी चीज़ को अपना रही थी बस इसी कुछ कारणो की वजह से कंपनी की ग्रोथ कम हो रही थी |


 उस टाइम पे स्मार्ट फ़ोन का दौड़ शुरू हो गया था | स्मार्ट फ़ोन को अपनाने में  थोड़ा लेट करदिया था जब 2010 में नोकिआ अपना पहला स्मार्टफोन लांच करदिया था उसके अंदर का OPERATING SYSTEM SYMBIAN OS था और ANDROID अपनाने से मना कर दिया था लोग ANDROID और IOS को अपना रही थी |
जो की इस टाइम की स्मार्ट फ़ोन का OPERATING SYTEM हैं ,बाकि सारी कंपनी ने NOKIA  को पीछे छोर दिया जो कंपनी पूरी दुनिया पे राज़ करती थी और जो 50% मार्किट को कैप्चर करा हुआ था वो 2013 में 5% ही बची थी | OVER CONVIDECE की मजे से पीछे  रह गयी अपना बहुत नुक्सान करवया  ||



2013 में माइक्रोसॉफ्ट के  साथ मिलकर अपना नया स्मार्ट फ़ोन लॉच क्या उसके अंदर का OPERATING SYSTEM WINDOW  था और उस समय का नया SMART PHONE OPERTING SYSTEM था WINDOW मगर कुछ खास कमाल नहीं करपाया | उस टाइम पे ANDEROID मार्किट पे अच्छा कैप्चर कर चूका था सारी कंपनी अपने स्मार्ट फ़ोन में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रही थी |



नोकिआ का लास्ट विंडो स्मार्ट फ़ोन था नोकिआ का लुमिअ 2016 को लांच हुआ था वो भी कुछ कमाल नहीं कर पायी और ये MICROSOFT का WINDOW LUMIA लास्ट VERSION था |


नोकिआ निकालता हैं एंड्रॉड स्मार्ट फ़ोन नोकिआ 3 2017 मैं ये फ़ोन कमाल करता हैं मार्किट में बहुत 
बरया रिस्पांस मिलता हैं जिस टाइम पे नोकिआ का राज चलता था पुरे मर्केट मैं बहुत सी कंपनी राज कर 
रही हैं OPPO, VIVO, SAMSUNG, XIOMI, APPLE etc.


कहने को तो कंपनी फ़ैल अपने ओवर कन्विडन्स के मजे से हुई हैं, मगर नोकिआ कंपनी कही नहीं गयी हैं अभी भी मर्केट में हैं नोकिआ कंपनी और भी फ़ोन ला रही हैं मगर कंपनी अभी भी हार नहीं मानी हैं ||

Post a Comment

0 Comments